नीमा गर्ल्स आर्ट्स कोलेज, गोझारिया के हिन्दी विभाग ने १४ सितम्बर, २०१८ के रोज “हिंदी दिवस” के उपलक्ष्य में फिल्ड वर्क (मुलाकात) का आयोजन किया। डॉ. सोमाभाई पटेल ने राष्ट्र के विकास में हिंदी के योगदान से छात्रों को अवगत किया एवं विविध क्षेत्रों में प्रयुक्त प्रयोजनमूलक हिंदी के प्रयोग को रेलवे स्टेशन, पोस्ट आफिस तथा बैंक की मुलाकात लेकर समझाया । कार्यशाला पद्धति से छात्राओं ने रसपूर्ण रीति से हिंदी की अहमियत को समझा ।