नीमा गर्ल्स आर्ट्स कोलेज, गोझारिया द्वारा प्रेमचंद जयंती के उपलक्ष्य में ३० जुलाई, २०१८ के रोज ‘कथाकार प्रेमचंद’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया । इस सेमिनार में हिंदी छात्राओं ने प्रेमचंद के जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व से संबंधित विविध विषयों पर प्रपत्र का पठन किया । विभागाध्यक्ष डॉ. सोमाभाई पटेल ने प्रेमचंद की अमरता पर चर्चा करते हुए उनके कथासाहित्य के विविध आयामों पर प्रकाश डाला । प्रि. डॉ. गायत्री बारोट ने प्रेमचंद के जीवन संघर्ष विषयक बातों से छात्राओं को अवगत किया । समग्र कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापिका हीना पटेल ने किया ।