नीमा गर्ल्स आर्ट्स कोलेज, गोझारिया के हिन्दी विभाग द्वारा दिनांक 13/09/2019 के रोज हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान का आयोजन किया गया ।
नीमा गर्ल्स आर्ट्स कोलेज, गोझारिया के हिन्दी विभाग द्वारा दिनांक 13/09/2019 के रोज हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान का आयोजन किया गया । जिसमें कोलेज की प्राचार्या डॉ. गायत्री बारोट ने भारतीय होने के नाते हिंदी को महत्व देते हुए देश के विकास में साथ देने का अनुरोध किया । हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सोमाभाई पटेल ने प्रस्तावित बात करते हुए प्रयोजनमूलक हिंदी का विभिन्न क्षेत्रों में होते प्रयोग पर प्रकाश डाला । विशेषज्ञ डॉ. तुषार पंड्या ने राष्ट्रप्रेमी हिंदी कवियों का योगदान विषय पर प्रभावक व्याख्यान किया और द्रष्टांत शैली द्वारा सिद्ध किया कि हिंदी कविता में मनुष्य को श्रेष्ठता प्रदान करने वाला गुण है । समग्र कार्यक्रम का संचालन प्रा. पायल गोस्वामी ने किया तथा छात्रा किंजल ने आभार दर्शन किया । कोलेज के अन्य अध्यापकों की उपस्थिति से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।